अश्लील और जाति संबंधित गानों पर होगी कड़ी कार्रवाई

12
Obscene and caste
Obscene and caste

Obscene and caste, पटना 01 मार्च (वार्ता) : बिहार सरकार ने भोजपुरी गानों में अश्लीलता और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की है। बिहार विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस की प्रतिमा कुमारी और अन्य की ध्यानाकर्षण सूचना पर गृह विभाग की ओर से जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भोजपुरी गानों में अश्लील और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है ।

Obscene and caste

इसके साथ ही ऐसे गानों और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के अवैधानिक और अमर्यादित कृत्यों पर निरोधात्मक विधि युक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। मंत्री ने सदस्यों की इस चिंता पर कि शिकायत के बावजूद दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है, पर स्पष्ट किया कि शिकायत मिलने पर यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह ने गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी की निंदा की, नीतीश कुमार से की बात