ओडिशा: ट्रेन की चपेट में आकर जंगली हाथी की मौत

10
Odisha News
Odisha News

Odisha News, भुवनेश्वर 07 अप्रैल (वार्ता) : ओडिशा के अंगुल जिले के जरापाडा वन क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीर देहुरी साही के समीप गुरुवार की रात एक ट्रेन से टकराकर एक जंगली हाथी की मौत हो गयी।

Odisha News

सूत्रों के अनुसार, यह घटना कल रात लगभग साढ़े नौ बजे की है जब वह जंगली हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और संबलपुर-शालीमार-महिमा गोसाईं एक्सप्रेस से टकरा गया। जंगली हाथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वरिष्ठ वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं

यह भी पढ़ें : AMIT SHAH: कांग्रेस कर ले मैदान तैयार,भाजपा दो-दो हाथ करने को तैयार