मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेल टैंकर में लगी आग, 4 लोगों की मौत 2 घायल

19
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेल टैंकर में लगी आग
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेल टैंकर में लगी आग

महाराष्ट्र के मुंबई पुणे एक्सप्रेस पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। पेट्रोल ले जा रहा टैंकर फटने से हादसा हुआ। इसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा तब हुआ जब पुणे से मुंबई जाते वक्त टैंकर पुल पर करते दौरान उसकी दीवार से टकरा गया। इसके बाद भीषण आग लग गई। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात ठप रहा। लोनावला शहर से वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है। फिलहाल रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा है। यह हादसा लोनावला ओवरब्रिज पर हुआ.

ये भी पढें : अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों के शेयर में गिरावट, तीन में मामूली तेजी