बारामुला में एक आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद

15
बारामुला में एक आतंकी गिरफ्तार
बारामुला में एक आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में नागबल चंदूसा इलाके से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि नागबल चंदूसा गांव में आतंकियों की आवाजाही के बारे में खबर मिली थी. खबर मिलने के बाद बारामुला पुलिस और सेना की 52 आरआर ने जांच में जुट गई. इसी दौरान एक युवक नाका पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की जिसे देखते ही सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया. तलाशी में युवक से एक ग्रेनेड बरामद किया गया. आतंकी की पहचान मोहम्मद अशरफ मीर हुई है. अशरफ ममीर ने बताया कि वह लारीडूरा चंदूसा का निवासी है. वह लश्कर संगठन के आतंकवादी के साथ मिलकर काम कर रहा था.

ये भी पढें: नए संसद भवन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान