अनूपपुर में अफीम के पौधे के साथ तीन गिरफ्तार

14
Opium plant
Opium plant

Opium plant, शहडोल, 16 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के करनपठार थाने के दो गावों से पुलिस ने तीन किसानों के खेत से 48 हजार 962 नग अफीम के हरे पौधे जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Opium plant

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल जिले के गोराटोला गांव के इन्द्रपाल सिंह के खेत में 15 हजार 500 पौधे, गोरटोला के ही एक अन्य किसान सम्मल सिंह के खेत से 20 हजार 462 अफीम के हरे पौधे और चटुआ गांव के दूब सिंह के खेत में 13 हजार अफीम के हरे पौधे मिले, जिन्हे जब्त कर तीनों किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अफीम के पौधों का 16 लाख रूपए मूल्यांकन किया है

यह भी पढ़ें : SHIVRAJ: राहुल अपरिपक्व नेता, उनके सच्चे भारतीय होने पर संदेह