2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष तैयार, बीजेपी के खिलाफ PDA महाग

17
2024 LOK SABHA ELECTION
2024 LOK SABHA ELECTION

LOK SABHA ELECTION : 2024 में होने वाले लोसभा चुनाव से पहले तमाम विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है. तैयारियों में जुटे विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम सामने आया है. इसका नाम पीडीए बताया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर अभी मुहर नहीं लगी है लेकिन अंदरखाने बात चल रही है. सीपीआई के हवाले से विपक्षी गठबंधन का नाम PDA सामने आने को लेकर कांग्रेस के उच्च सूत्रों का कहना है कि अब तक नाम तय पर चर्चा नहीं हुई है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को लेकर पटना में शुक्रवार (23 जून) को बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस समेत कई दलों ने हिस्सा लिया. विपक्षी दलों की बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ विपक्षियों की राय अभी तक साफ नहीं हुई है. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता पहुंचे.