औरैया में नाले में बाइक गिरने से पीएसी जवान की मौत

12
PAC jawan
PAC jawan

PAC jawan, औरैया, 25 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले में अछल्दा थाना क्षेत्र में बिना पुलिया के नाला में एक पीएसी जवान के बाइक समेत गिरने से मौत हो गयी। मृतक अलीगढ़ के 45 बटालियन पीएसी में तैनात था। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद गासीपुर निवासी अतुल कुमार यादव (26) अलीगढ़ में पीएसी में सिपाही था। अतुल शुक्रवार शाम छुट्टी लेकर बाइक से घर आ रहा था। वापस आते समय उसने पत्नी को फोन कर भरथना क्षेत्र के गांव भुलाईपुर निवासी दोस्त के घर जाने की बात कही थी। देर रात तक घर न पहुंचने और फोन से संपर्क न होने पर परिजन परेशान थे।

PAC jawan

शनिवार सुबह मोहम्मदाबाद के पास बिना पुलिया के नाले में एक शव पड़ा मिला, उसकी बाइक भी नाले में थी। नाले में युवक को पड़ा देख ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त अतुल यादव के रूप में करने के बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। सिपाही की दो साल पहले ही शादी हुई थी और एक साल का बेटा भी है।

यह भी पढ़ें : वामपंथी उग्रवाद की लड़ाई अंतिम चरण में : शाह