बाइक सवार बदमाशों ने पदमपुर में आठ लाख की लूट

13
Padampur loot
Padampur loot

Padampur loot, श्रीगंगानगर, 07 मार्च (वार्ता)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पदमपुर कस्बे में कल रात मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश एक बुजुर्ग से 8 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। पदमपुर में दो दिन पहले भी लगभग इसी समय रात को एक किरयाना फर्म के मुनीम का भी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बैग लूट लिया था, जिसमें 75 हजार रुपए थे।आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों वारदातें करने वाले बदमाश एक ही हैं। बदमाशों ने कल रात की वारदात पूरी तरह से रेकी करने के बाद अंजाम दी।

Padampur loot

प्राप्त विवरण के अनुसार पदमपुर में पुरानी मोटरसाइकिल को खरीद कर मरम्मत कर बेचने वाले एक व्यापारी प्यारेलाल अरोड़ा के पिता सीताराम से लूट की यह घटना हुई है। सीताराम कल रात लगभग 7:30 बजे दुकान से रुपयों का बैग लेकर दुर्गा मंदिर के समीप अपने घर पहुंचा। मोटरसाइकिल खड़ी कर वह घर के दरवाजे का ताला खोलने लगा, तभी बाइक पर आए तीन युवकों ने रुपयों का बैग छीन लिया। देखते ही देखते बदमाश भाग गए। बुजुर्ग सीताराम कुछ देर तो हक्का-बक्का रहा। बाद में उसने शोर मचाया। तत्पश्चात वहां भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामकेश मीणा दलबल सहित मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस ने चेक करना शुरू कर दिया। पुलिस के हाथ कुछ फुटेज लगे हैं,जिससे वह बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।सीताराम के बेटे प्यारेलाल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कल देर रात को लूट का मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : PEOPLE INJURED: भीलवाड़ा में पुलिस के खदेड़ने के दौरान करीब एक दर्जन लोगों के आई चोंटे