PAK आर्मी की गजब बेइज्जती!

20
Pakistan Economic crisis
Pakistan Economic crisis

Pakistan Economic crisis: पाकिस्तान की बदहाली किसी से छिपी नहीं है, लेकिन उसकी हेकड़ी अभी बीच-बीच में सामने आती रही है। लेकिन अब पाकिस्‍तान में आर्थिक हालात बेकाबू हो गए हैं। इस आर्थिक बदहाली का असर अब पाकिस्‍तानी सेना पर आ गया है। यही वजह है कि पाकिस्‍तान के पास इतने भी पैसे नहीं बचे हैं कि वो अपना नेशनल परेड दे करवा सके। लेकिन पाकिस्तान की अकड़ देखिए कि परेड न करवाने के पीछे खराब मौसम का ठीकरा फौड़ दिया।

पावर तो पाकिस्तान भी बहुत दिखाता था, लेकिन कंगाली ने ऐसा निचोड़ा कि सारी अकड़ निकल गई। अवाम का पेट तो पहले से खाली था, महंगाई वाले एटम बम ने बर्बाद मुल्क पाकिस्तान के टैंकों की टंकियां खाली कर दीं और बारूदों को मिट्टी के ढेर में बदल दिया। अंजाम यह हुआ कि जिस फौज पर पाकिस्तान को गूरुरु था। वो नेशनल डे पर परेड के लायक ही नहीं बची। कंगाली के कौड़ ने पाक आर्मी को इस लायक ही नहीं छोड़ा के पाक अपना नेशनल परेड डे कर सके।

घंनघौर बेईज्ज्ती ! Pakistan Economic crisis

पाकिस्तान की घंनघौर बेईज्ज्ती के बाद भी मिया शहबाज शरीफ बेहायई से बाज नहीं आए। परेड कंगाली ने रोकी और इंटरनेशनल शर्मिंदगी से बचने के लिए पीएम शहबाज शरीफ ने ठीकरा मौसम पर फौड़ दिया।

इधर पाकिस्तान की आवाम ने खुद को कभी इतना बेबस और लाचार नहीं देखा होगा। दरअसल पाकिस्तान में माहे-रमजान का पाक महीना शुरु हो चुका है, लेकिन आवाम के पाक रोजा खौलने तक के लिए पैसे नहीं है और मिया शहबाज शरीफ मुल्क की आवाम के बारे में सोचने की जगह गद्दी बचाने के लिए स्कीम बनाने में बीजी हैं। नतीजा यह हुआ की मुनाफा खौरी ने पाकिस्तान को अपना परमानेंट अड्डा बना लिया है।

यही वजह है कि पाकिस्तान के हूकमरान भारौसा और आवाम सब्र खोते जा रही है। इसका अंजाम क्या होगा यह समझना मुश्किल नहीं है।

ये भी पढ़ें: इमरान खान को सता रहा हत्या का डर! पाकिस्तान में फिर शुरु हुआ नया तमाशा

-Tarannum Rajpoot