LoC के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया को भारतीय सेना ने मार गिराया

11
Pakistani infiltrator killed by Indian Army near LoC
LoC के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया को भारतीय सेना ने मार गिराया

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय सेना ढेर कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए को मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट सेक्टर में तैनात जवानों ने मार गिराया है. इसके साथ ही अधिकायों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और नशीला पदार्थ बरामद किए है. भारत में G-20 की तीसरी बैठक 22 से 24 मई के बिच आयोजित होगी. इस बैठक के विरोध में पाकिस्तानी बहुत तरह की साजिश रच रहे है. जिसको देखते हुए भारतीय सेना भी ड्रोन और तरह तरह कैमरे-दूरबीन से उनपर नज़र रख रहे है.

ये भी चढ़ें: PM मोदी जापान दौरे पर जापानी लेखक तोमियो की तारीफ की