पाकिस्तान की ‘इंटरनेशनल बेइज्जती’

23
Pakistan
Pakistan

Pakistan: आवाम भूखी मर रही है और पाकिस्तान के सियासतदां जगह-जगह मुल्क की फजीहत करवा रहे हैं। रूस और पाकिस्तान की समरकंद में हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की ऐसी बेज्जती हुई कि पूरी दुनिया उस पर हंस रही है। आखिर समरकंद में हुई बैठक के दौरान ऐसा क्या हुआ कि हिना रब्बानी को बैठक के बीच में ही उठ कर जाना पड़ गया।

पाकिस्तान में महंगाई शोर मचा रही है। गरीबों की चीखती आवाजें पूरी दुनिया सुन रही हैं। पाकिस्तान में लोगों की तबीयत ना साज है। यहां गुरबत से हाहाकार मचा है। कंगाल पाकिस्तान में अब सिर्फ और सिर्फ गरीबी का राज है। आवाम का दम निकल चुका है। रोटी, बोटी, आटा, दाल, चावल , तेल सबकुछ महंगाई की सूली चढ़ चुका है।

मुल्क रो रहा है और ऐसे वक्त में जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय पाकिस्तान के सियासतदान विदेशी सरजमी पर मुल्क की नाक कटवा रहे हैं। रुस और पाकिस्तान की समरकंद में हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की ऐली बेइज्जती हुई। पूरी दुनिया इस पर हंस रही है।

हिना रब्बानी खार समरकंद पहुंची हुई थीं – Pakistan

दरअसल, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए हिना रब्बानी खार समरकंद पहुंची हुई थीं। दरअसल, बैठक के दौरान हिना रब्बानी खार बिना अपनी टीम के सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने चली गई थीं। लावरोव के साथ रुसी मंत्रियों की पूरी टीम थी। जबकि, हिना रब्बानी खान मेज के एक तरफ अकेली ही बैठी थी।

इस दौरान लावरोव ने हिना रब्बानी से उनकी टीम की गैरहाजरी के बारे में सवाल पूछा लिया। हालांकि, बैठक के दौरान हिना रब्बानी खार और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच जो बातचीत हुई। पहले उसे सुन लीजिए।

सर्गेई लावरोव- आपकी बाकी टीम कहां है?

हिना रब्बानी खार- हमारे पास छोटी टीम है और बाकी लोग बाद में आएंगे
हिना रब्बानी खार- हम एक छोटी टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं
हिना रब्बानी खार- और यहां भी हमारा छोटा सा दूतावास है
हिना रब्बानी खार- हम रुस जैसी बड़ी शक्ति नहीं है

सर्गेई लावरोव- ऐसी बातें दोस्तों के लिए मायने नहीं रखती हैं
सर्गेई लावरोव- हम विनम्र बने रहते हैं हम दोस्त हैं
सर्गेई लावरोव- और हम दोस्त आकार की परवाह नहीं करते हैं

इस बातचीत ने हिना रब्बानी खार के चहरे का रंग उड़ा दिया और पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी। दरअसल, पाकिस्तान की कंगाली की तस्वीर दुनिया को दिखा दी। बता दें कि, हिना रब्बानी खार के आंखे झुकी हुई थी और चहरे पर मुस्कान बनावटी थी और देर तक अपनी शर्मिंदी को छुपाने की कोशिश में लगी रहीं।

दरअसल हिना रब्बानी खार की बातचीत में मुल्क के हालाल की असलियत और वहां के सियासतदानों की लाचारी की पूरी पिंक्चर रुसी विदेश मंत्री और उनकी पूरी टीम के सामने अकेली बैठी हिना रब्बानी इस कदर शर्मिंदा हुई की बैठक को बीच में ही अधूरा छोड़कर चली गईं।

पाकिस्तान और रूस के बीच सस्ते तेल पर बातचीत

दरअसल, पाकिस्तान मिट्टी में मिल चुकी अपनी अर्थव्यवस्था के इलाज के लिए रुस से सस्ता तेल चाहता है। अपनी गरीब आवाम का पेट भरने के लिए रुस से गेंहु के दाने मांग रहा है। फिलहाल, पाकिस्तान और रूस के बीच सस्ते तेल को लेकर अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं हो सका है।

एक तरफ पाकिस्तान तेल को खरीदने के लिए रूस के और ज्यादा रियायत की मांग कर रहा है, हालांकि, रूस इससे सस्ते में तेल बेचने को राजी नहीं है। पाकिस्तान को यह भी डर है कि अगर वह रूस से तेल खरीदता है तो अमेरिका के नाराज होने का खतरा है। बाकी पाकिस्तान की हसती बस इतनी बची है कि, दुनिया उस पर अब हंस रही है। बेरोजगारी युवाओं की हड्डियों को चूस बैठी है। दीवार पर लटके क्लांडर भी पाकिस्तान के दिवालिया होने की तारीख दबाए बैठे हैं।