ओएनजीसी से पंकज कुमार को बनाया निदेशक

13
ओएनजीसी
ओएनजीसी

नयी दिल्ली, 01 मार्च (वार्ता): सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ओएनजीसी ने बुधवार को कहा कि कंपनी के निदेशक (आपशोर) पंकज कुमार को कंपनी ने नव सृजित पद निदेशक (उत्पादन) के पद पर नियुक्त किया गया है और वह सेवानिवृत्ति तक इस पद पर बने रहेंगे।

कंपनी ने निदेशक (आनशोर) और निदेशक (आफशोर) का पद मिला कर निदेशक (उत्पादन) का नया पद बनाया है जो आज से प्रभावी हो गया है।

ओएनजीसी ने बीएसई और एनएसई एक्चेंज को एक जैसी सूचना में इस जानकारी के साथ यह भी बताया है कि कंपनी के निदेशक (आनशोर) अनुराग शर्मा 28 फरवरी को सेवा निवृत्त हो गए है।

कंपनी ने कहा है कि 01 मार्च 2023 से कंपनी ने निदेशक (आफशोर) और निदेशक (आनशोर)को मिला दिया है और इस विलय के बाद एक पद निदेशक (उत्पादन) का बनाया गया है।

पंकज कुमार अपनी सेवानिवृत्त तक निदेशक (उत्पादन) बने रहेंगे, बशर्तें उससे पहले इस संबंध कोई नया आदेश न हो। उनका सेवाकाल 30 जून 2023 को पूरा हो रहा है।

यह भी पढ़ें : पूसा कृषि विज्ञान मेला दो से चार मार्च तक होगा