PANTHER: पेंथर ने हमला कर किसान का शिकार किया

11
PANTHER
पेंथर ने हमला कर किसान का शिकार किया

PANTHER, 09 अप्रैल (वार्ता)- राजस्थान में उदयपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर बाबा की पालड़ी गांव में पैंथर ने हमला कर एक किसान का शिकार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा की पालड़ी निवासी किसान फतहसिंह खरवड़ (70) घर के पास मौजूद खेत में थ्रेसर से गेहूं निकाले गए थे। शनिवार रात को किसान खेत पर गेहूं की रखवाली कर रहा था और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें घर पहुंचा रहे थे। परिजन जब खेत पर पहुंचे तो देखा कि किसान पर पैंथर ने हमला कर मार दिया और उनके शव को खा लिया।

PANTHER: पेंथर ने हमला कर किसान का शिकार किया

घटना की सूचना मिलते ही पालड़ी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दी। इस पर 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने शव को एमबी अस्पताल पहुंचाया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया वहां रविवार को पोस्टमार्टम किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी एवं पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की।

 

यह भी पढ़ें- NEGLIGENCE: निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर दो एसडीओ और दो इंजीनियर निलंबित

यह भी पढ़ें-मुंबई: शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज