AHN News आज परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में 5 वाहनों के विरुद्ध सीज एवं 9 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही।
पीलीभीत 08 अगस्त 2023/एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा पूरनपुर मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें ओवरलोडिंग करते पाए गए दो वाहनों को चीज की कार्रवाई करते हुए एक वाहन को गढ़वाखेड़ा चैकी एवं एक वाहन को पूरनपुर चीनी मिल चैकी में सीज किया गया, दो ऐसे ट्रैवलर वाहन जो कि अन्य राज्यों में पंजीकृत थे किन्तु बिना परमिट के मार्ग पर संचालित होकर रूपेडिहा को जा रहे थे इनको अनाधिकृत संचालन में तथा एक अन्य वाहन जोकि टैक्स बकाया में संचालित होती पाई गई इन तीनों वाहनों को थाना गजरौला में सीज कर दिया गया।
चेकिंग कार्रवाई के दौरान तीन वाहन एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगे पाए गए, दो वाहन ओवरलोड सवारी का संचालन करते पाए गए, दो वाहन नो पार्किंग में खड़े पाए गए तथा दो ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो गई थी किंतु मार्ग पर संचालित हो रहे थे, देवेंद्र यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए इन 9 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई उक्त चेकिंग कार्रवाई में परिवहन विभाग को रू.191000 पर प्रशमन शुल्क की प्राप्ति हुई।