PENTAGON: पेंटागन के दस्तावेज लीक से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

13
PENTAGON
पेंटागन के दस्तावेज लीक से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

PENTAGON, 12 अप्रैल (वार्ता)- अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने दस्तावेज लीक होने को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ‘बहुत गंभीर’ खतरा बताया हैं। बीबीसी ने पेंटागन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि पेंटागन के बेहद गोपनीय दस्तावेज हाल के सप्ताहों में ऑनलाइन लीक हुए हैं।

PENTAGON: पेंटागन के दस्तावेज लीक से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

PENTAGON: दस्तावेजों में यूक्रेन युद्ध के साथ-साथ चीन और अमेरिका के सहयोगियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी है। उन्होंने बताया कि अन्य दस्तावेज कथित तौर पर पश्चिम एशिया के साथ-साथ हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में रक्षा और सुरक्षा के मुद्दों से संबंधित हैं। बीबीसी ने पेंटागन के एक उच्च अधिकारी के हवाले से बताया कि दस्तावेज़ लीक होने से राष्ट्रीय सुरक्षा को बहुत ही गंभीर खतरा है तथा गलत सूचना फैलने का भी जोखिम है।

यह भी पढ़ें- MAHARASTRA: महाराष्ट्र में कोरोना के 919 नए मामले सामने आए

यह भी पढे़ं- श्रीनगर-जम्मू: चेनानी-नाशरी सुरंग बंद होने के कारण राजमार्ग एक घंटा 42 मिनट तक बाधित रहा.