Pilibhitपूजा-पाठ की भूमि कब्जा मुक्त कराने को लेकर दिया ज्ञापन*

59

Pilibhitपूजा-पाठ की भूमि कब्जा मुक्त कराने को लेकर दिया ज्ञापन*

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सोमवार को भू-माफियाओं से पूजा-पाठ (ब्रह्म स्थान) की भूमि कब्जा मुक्त कराने के सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एसडीएम को ज्ञापन दिया जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम ने टीम गठित कर जांच कराने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के कुछ बड़े बुजुर्गों द्वारा संगठन के संज्ञान में लाया गया कि नगर में नकटादाना चौराहे पर मुस्तकिल निकट स्लेटर हॉउस के पास लगभग 90 वर्ष पूर्व पंडित छोटेलाल का घर हुआ करता था। इनके घर के पास एक पुराना देवी स्थान स्थित था। यहाँ भारी संख्या में आसपास के लोग पूजा पाठ किया करते थे, लेकिन पूर्व की सरकारों के कुछ मुस्लिम नेताओं के उत्पीड़न से पंडित छोटेलाल व इनके परिजनों ने यहाँ से पलायन कर दिया। इसके बाद ब्रह्म स्थान पर पूजा-पाठ भी बंद हो गई। बीते कई वर्षों से कुछ भू-माफियाओं की इस भूमि पर नजर है और इनके द्वारा ब्रह्म स्थान की भूमि पर अवैध कब्जे के भी प्रयास किए जा रहे हैं। बीते दिनों भू-माफियाओं के द्वारा ब्रह्म स्थान को जेसीबी मशीन से तोड़ने के प्रयास किए गए लेकिन यहाँ ब्रह्म स्थान की बुनियाद में भगवान की कुछ पुरानी मूर्तियाँ निकलने पर यह लोग भाग गए। मौके पर ब्रह्म स्थान होने के अवशेष देखे भी जा सकते हैं। अब इनके द्वारा नगर पालिका शहर के कुछ सफाई कर्मियों से सांठ गाँठ कर पूजा-पाठ (ब्रह्म स्थान) की भूमि पर कूड़ा डलवा कर इसे पाटा जा रहा है ताकि पूजा-पाठ के ब्रह्म स्थान को कूड़े से ढका जा सके और फिर इस भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर प्लॉटिंग की जा सके।
हिन्दू महासभा ने इस मामले में योगी सरकार की मंशा के अनुरूप व जिला प्रशासन संभल के तर्ज पर संज्ञान लेते हुए उक्त पूजा-पाठ (ब्रह्म स्थान) की भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवा कर पुनः ब्रह्म स्थान स्थापित करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष विपुल पांडेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कश्यप, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।