सड़क हादसे में पीलीभीत के वरिष्ठ पत्रकार रवि अग्रवाल की पत्नी की
मौत, बरेली रोड रिठौरा टोल प्लाजा के पास सड़क पार करते समय हुआ हादसा
रोडवेज चालक बस लेकर फरार
. हादसे की सूचना पर रवि अग्रवाल के परिवार में मचा कोहराम
थाना हाफिजगंज पुलिस ने दर्ज किया बस चालक पर केस
पीलीभीत। जिले के वरिष्ठ पत्रकार व किराना मंडी के थोक स्टेशनरी विक्रेता/बल्लभनगर कॉलोनी निवासी रवि अग्रवाल की पत्नी की बरेली जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई।
रिठौरा के पास टोल प्लाजा पर सड़क पार करते समय अनियंत्रित गति से आ रही रूहेलखंड डिपो की रोडवेज बस ने उनको टक्कर मार दी। चालक बस लेकर मौके से भाग गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सुबह 9:00 बजे मुक्तिधाम पर होगा।
बल्लभनगर कॉलोनी निवासी रवि अग्रवाल सोमवार की सुबह अपनी पत्नी
पूनम अग्रवाल(62), विवाहित बेटी छवि व धेवते चीकू के साथ कार से बरेली जा रहे थे। पूर्वाहन 11:15 बजे कस्बा रिठौरा में टोल प्लाजा के पास करीब 400 मीटर पहले जब कार रुकी, तो पत्नी किसी काम से कार से उतरी। वह सड़क को क्रॉस करने को आगे बढ़ी ही थीं। इस बीच अनियंत्रित गति से आ रही रुहेलखंड डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक मौके पर से बस लेकर तेजी से भाग निकला। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फ़ानन में पूनम अग्रवाल को बरेली जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था। हादसे की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। बरेली से तमाम नाते रिश्तेदार घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। टोल प्लाजा से दुर्घटना करके भागी रोडवेज बस का नंबर लेकर थाना हाफिजगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बरेली में ही उनके शव का अंतिम परीक्षण किया गया। मृतका के एक विवाहित पुत्री और एक विवाहित पुत्र अर्पित अग्रवाल है,जो अमेरिका में है। अर्पित अग्रवाल भी अस्वस्थ चल रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उनका अमेरिका में ऑपरेशन हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार रवि अग्रवाल भी अस्वस्थ हैं। निधन की सूचना पीलीभीत आते ही शोक व्याप्त हो गया। परिवारजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार मंगलवार 18 जून को प्रातः 9 बजे मुक्तिधाम पीलीभीत पर होगा। उनके निधन पर मुक्तिधाम समिति के मंत्री दिलीप अग्रवाल गुड्डू ,जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता सुधीर कुमार जिंदल, जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष निर्मल कांत शुक्ल, संरक्षक विश्वमित्र टंडन, डॉ. महेश चंद्र अग्रवाल, प्रदीप नवरंग, मनोज गुप्ता आदि ने शोक व्यक्त किया है।