केवल अधिकृत पास के साथ ही प्रवेश मान्य होगा। उक्त द्वितीय सुरक्षा में कोई भी अनुचित सामग्री(हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस आदि) लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना कक्ष तृतीय स्तर सुरक्षा के अन्तर्गत आयेगा। जहाॅ केन्द्रीय सशस्त्र बलांे द्वारा सुरक्षा प्रदान की जायेगी। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण /कैमरा इत्यादि का उपयोग पूर्णता वर्जित रहेगा।

47

पीलीभीत लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 26-पीलीभीत की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 08ः00 बजे से मण्डी उत्पादन समिति पीलीभीत में प्रारम्भ की जायेगी। मतगणना सम्बन्धी समस्त कार्यो के कुशल निस्पादन हेतु प्रभारी अधिकारियों को नामित किया गया है एवं बिन्दुवार आवंटित कार्य सचालन हेतु भी अधिकारियों की डयूटी लगायी गई है – श्री विजय कुमार शुक्ल खाद्य विपणन अधिकारी 9918727777 नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति गेट नं0-1, श्री श्याम नरायण राम जिला कृषि रक्षा अधिकारी 9112540370 नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति गेट नं0-2, श्री आत्म देव शर्मा सहायक महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र 9999876639 नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति गेट नं0-3, श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी नेडा 9415609034 गेट नं0 02 के आगे दाहिनी तरफ अधिकारीगण पार्किंग प्रवेश द्वार बैरियर, श्री खुशीराम जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत 7081202230 मण्डी कार्यालय के पास बैरियर विधानसभा – 127, 128 एंवं पोस्टल बैलेट डी0एफ0एम0डी0 के साथ, श्री अशोक कुमार जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी 9410484761 मण्डी कार्यालय के पास बैरियर विधानसभा – 129,130 डी0एफ0एम0डी0 के साथ, श्री राजेन्द्र प्रसाद चैहान सहायक आयुक्त, राज्य कर विभाग 7235002189 मुख्य प्रवेश द्वार मतगणना स्थल विधानसभा-127,128/पोस्टल बैलेट, डा0 विनोद यादव जिला कृषि अधिकारी पीलीभीत 9412674038 मुख्य प्रवेश द्वार मतगणना स्थल विधानसभा-129,130, श्री अशोक कुमार प्रभारी खनन अधिकारी पीलीभीत 8887534789 आसाम रोड चैराहा, श्री विवेक कुमार शुक्ला जिला सेवायोजन अधिकारी पीलीभीत 9452274131 नौगवा चैराहा, श्री गणेश शंकर परिहार भूमि सरक्षण अधिकारी पीलीभीत 9456243754 उपाधि महाविद्यालय चैराहा, श्री श्रीनिवास यादव उप निबन्धक, बीसलपुर 8318975114 नवीन मण्डी गेट न0-02 पर कर्मचारियों/अधिकारियों के इलेक्ट्रानिक गेजेट्स जमा करेगें एवं श्री शाकिब उप निबन्धक, पीलीभीत 8318144625 मण्डी कार्यालय के पास के बैरियर पर मतगणना कर्मिक/मतगणना एजेन्ट के इलेक्ट्रानिक गेजेट्स जमा करेगें। मतगणना दिनांक 04.06.2024 को मण्डी समिति पीलीभीत मंे अन्य व्यवस्थाये निम्नवत की गई है-
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था –
मण्डी समिति पीलीभीत परिसर में मतगणना के दिन त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जायेगी जो निम्नवत है-
प्रथम स्तर -100 मीटर परिधि का क्षेत्र प्रथम स्तर सुरक्षा के अन्तर्गत आयेगा जहाॅ क्षेत्रीय पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जायेगी। किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा। केवल

अधिकृत पास के साथ ही प्रवेश मान्य होगा। मतगणना परिसर द्वितीय स्तर सुरक्षा के अन्तर्गत आयेगा । जहाॅ राज्य स्तरीय सशस्त्र सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जायेगी।

केवल अधिकृत पास के साथ ही प्रवेश मान्य होगा। उक्त द्वितीय सुरक्षा में कोई भी अनुचित सामग्री(हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस आदि) लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना कक्ष तृतीय स्तर सुरक्षा के अन्तर्गत आयेगा। जहाॅ केन्द्रीय सशस्त्र बलांे द्वारा सुरक्षा प्रदान की जायेगी। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण /कैमरा इत्यादि का उपयोग पूर्णता वर्जित रहेगा।

अधिकृत प्रवेश हेतु पास व्यवस्था-
मतगणना दिवस को मण्डी परिसर पीलीभीत में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने हेतु पास की व्यवस्था की गई है। विभिन्न स्तर पर पास जारी करने हेतु अधिकारी नामित किये गये है-
कार्मिक पास- मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत द्वारा दिनांक 04.05.2024 को तृतीय रेण्डमाइजेशन के पश्चात मतगणना कार्मिकांे को उनके टेबल संख्या का उल्लेख करते हुए पास जारी किये जायेगें। एजेण्ट पास- विधान सभावार प्रारूप-18 पर प्राप्त व्यक्तियों को नामों के आधार पर पास जारी करने की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों/स्टाफ पास- जनपद स्तरीय मतगणना कार्य हेतु लगे समस्त अधिकारियों /स्टाफ के पास जिला निर्वाचन कार्यालय पीलीभीत द्वारा जारी किये जाने की व्यवस्था की गई है।

मण्डी परिसर में प्रवेश एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था- मतगणना दिवस को मण्डी परिसर में प्रवेश करने वाले अधिकारियों/कार्मिको/प्रत्याशियों/ एजेण्टो/पत्रकार बन्धुओ के प्रवेश एव वाहन पार्किग हेतु निम्नवत व्यवस्था की गई है जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके तथा यातायात सम्बन्धी कोई समस्या उत्पन्न न हो- मण्डी समिति पीलीभीत के गेट नम्बर-1 से मा0 प्रेक्षक/जिला निर्वाचन अधिकारी/मजिस्ट्रेट/ प्रशासनिक अधिकारी/ पुलिस अधिकारियों के वाहन का प्रवेश होगें, मण्डी समिति पीलीभीत के गेट नम्बर-2 से मतगणना कार्मिक/पुलिस कर्मी/प्रत्याशी प्रवेश करेगें, इनके वाहन पार्किग की व्यवस्था बसुन्धरा कालोनी गेट से रिलायन्स पेट्रोल पम्प तक रहेगीं। मण्डी समिति पीलीभीत के गेट नम्बर-3 से मतगणना गणना एजेन्ट/पत्रकार प्रवेश करेगें, इनके वाहन पार्किग की व्यवस्था गेट नम्बर-3 से आगे राम लीला मैदान में रहेगी।
शुद्ध पेयजल तथा मोबाइल शौचालय की व्यवस्था-मतगणना स्थल पर शुद्ध पेयजल हेतु 31 टैकरो की व्यवस्था की गई है जिससे समस्त को पेयजल की उपलब्धता रहे तथा 08 मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की गई हैं। गर्मी के प्रकोप को कम करने हेतु टैकरों के द्वारा जल छिडकाव की भी व्यवस्था भी की गई है।
चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था-मुख्य चिकित्साधिकारी पीलीभीत द्वारा मण्डी परिसर में मेडिकल कैम्प स्थापित किया जायेगा। जहाॅ 10 मेडिकल टीमे उपलब्ध रहेगी । उक्त के अतिरिक्त 04 एम्बुलेन्स की भी व्यवस्था की गई है।
सी0सी0टी0वी0 निगरानी व्यवस्था-मण्डी समिति पीलीभीत में स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा निगरानी 80 सी0सी0टी0वी0 कैमरो के माध्यम से की जा रही है । स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ई0वी0एम0 को लाने वाले मार्ग में 08-08 सी0सी0टी0वी0 कैमरो की व्यवस्था विधान सभावार की गई है।
मतगणना स्टाफ व्यवस्थाः-मतगणना हेतु प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबल की व्यवस्था की गई है प्रत्येक टेबिल पर निम्नवत स्टाफ उपस्थित रहेगा-गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक, समूह घ कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर।
पोस्टल बैलेट गणना व्यवस्था- पोस्टल बैलेट गणना हेतु कुल 14 टेबल की व्यवस्था की गई है । प्रत्येक टेबिल पर निम्नवत स्टाफ उपस्थित रहेगा-ए0आर0ओ0 पोस्टल बैलेट, सुपरवाईजर(राजपत्रित), सहायक (राजपत्रित), माइक्रो आब्जर्वर।
मतगणना स्थल पर वर्जित कार्य मतगणना स्थल पर निम्नवत कार्य पूर्णतः वर्जित एवं दण्डनीय है-वाहनों का अनाधिकृत प्रवेश, मोबाइल /कैमरा/इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रवेश, धूम्रपान/ई-सिगरेट इत्यादि, बिना पास के प्रवेश, निर्धारित स्थान से आगे जाना एवं मतगणना सम्बन्धी प्रपत्र/सामग्री को भौतिक रूप से छूने का प्रयास करना।
मतगणना दिवस को प्रत्याशी/एजेण्ट के मोबाइल फोन उनके प्रवेश गेट के बैरिकेटिंग पर जमा किये जाने की व्यवस्था की गई है। कोई भी कार्मिक मोबाइल फोन लेकर मतगणना परिसर में प्रवेश नही करेगा।
समस्त मतगणना कार्य में लगे अधिकारी/कार्मिक मतगणना दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 05ः00 बजे मण्डी समिति पीलीभीत में उपस्थित होना सुनिश्चित करेेगें।