मंडल आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय के दौरे के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
पीलीभीत सूचना विभाग 05 अक्टूबर 2023/माननीय मुख्यमंत्री जी के दौरे के दृष्टिगत मा0 मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक डाॅ0 राकेश सिंह ने जनपद के मुस्ताफाबाद गेस्ट हाउस में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मा0 मण्डलायुक्त द्वारा सम्पर्क मार्ग, हैलीपैड, गेस्ट हाउस के आसपास साफ सफाई, पांडल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान गेस्टहाउस के कक्षों में की गई व्यवस्थाओं को देखा तथा अन्य अवशेष व्यवस्थाऐं कराने हेतु डीएफओ को निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अधीक्षक को निर्देश दिये गये सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किये जाये तथा आसपास के गांव में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाये। इसके साथ ही साथ मार्ग पर वैरिकेटिंग व्यवस्था कराई जाये। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित सीमा के अंदर समस्त कार्य कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई और समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही मुस्ताफाबाद गेस्ट में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के ब्रीफिग की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी कलीनगर, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
AHN News हरीश गंगवार