Pilibhit ग्राम प्रधान ने अपने सगे संबंधियों के खाते में पैसा डाल कर सरकारी धन लगा दिया ठिकाने डीएम से शिकायत

201

Pilibhit ग्राम प्रधान ने अपने सगे संबंधियों के खाते में पैसा डाल कर सरकारी धन लगा दिया ठिकाने डीएम से शिकायत

रिपोर्ट Harish Gangwar

पीलीभीत बीसलपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत किशनी के ग्रामीणों ने डीएम को एफिडेविट सहित शिकायती पत्र देकर प्रधान और सचिव पर सरकारी धन हड़पने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिलाये जाने की मांग की है शिकायती पत्र के मुताबिक किशनी निवासी विनीत कुमार पुत्र वीरपाल वीरेंद्र कुमार पुत्र जीवन राम बाबूराम पुत्र मेबाराम रामकिशोर पुत्र भीमसेन ने ग्राम प्रधान और सचिव पर मिली भगत करते हुए चार हेड पंप मरम्मत के नाम पर 140000 रू जूनियर हाई स्कूल की मिट्टी कार्य दिखाकर 75900 प्राथमिक विद्यालय के मिट्टी कार्य दिखाकर 26467 रुपए सुरेश चंद्र के घर से नरेश के घर तक नाली निर्माण दिखाकर 51 हजार 493 रुपए कालीचरण के घर से नारद के घर तक नाली का कार्य दिखाकर 80412 रुपए निकल गए हैं इन कामों के कोई भी गांव में निर्माण कार्य नहीं हुए हैं राम बहादुर के घर से जसपाल के घर तक मनरेगा से कार्य दर्शाया गया ग्राम प्रधान द्वारा दिसंबर 2024 में ग्राम निधि से कार्य दिखाकर 2 लाख 9 हजार 297 रुपए निकाले गए ग्राम प्रधान उक्त कार्यों का पैसा सभी संबंधियों के खाते में डलवा कर हड़प लेता है किसी भी प्रकार का गांव में विकास कार्य नहीं हुआ है ग्राम वासी उक्त प्रधान और सचिव से परेशान हैं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है ग्राम प्रधान और सचिव पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए इस्तीफा.दिलाकर कमेटी गठित कर कार्यवाहक प्रधान से कार्य कराए जाने की मांग की है जिससे गांव का विकास हो सके

शिकायतकर्ता विनीत कुमार ने बताया कि डीएम साहब ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल डीपीआरओ को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं