G20 की बैठक को पीएम मोदी ने कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए संबोधित

10
G20 की बैठक को पीएम मोदी ने कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए संबोधित
G20 की बैठक को पीएम मोदी ने कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए संबोधित

G-20 Meeting: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज G-20 देशों के डेवलपमेंट मिनिस्टर की बैठक शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए G20 की बैठक को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि ”मैं ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ के सबसे पुराने शहर में आपका स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि जी-20 का विकास एजेंडा काशी तक भी पहुंच चुका है”.

ये भी पढें: दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आगे उन्होंने कहा कि ”ग्लोबल साउथ के विकास का एक अहम मुद्दा है. यह हमारी सामूहिक कर्त्वय है कि हम सतत विकास लक्ष्यों को पीछे ने छोड़ दें. हमें यह देखना चाहिए की कोई भी पीछे न रह जाए. ग्लोबल साउथ के देश वैश्विक कोरोना महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित थे. भू-राजनीतिक तनाव के कारण ईंधन, खाद्य और उर्वरक संकट ने एक और झटका दिया है. ऐसी घड़ी में आप जो भी फैसला लेते है वो बहुत महत्यपूर्व होता है”.