UN में योग कार्यक्रम में बोले मोदी – ‘योग दुनिया को एकजुट करता है’

14
UN में पीएम मोदी योग कार्यक्रम में बोले मोदी
UN में पीएम मोदी योग कार्यक्रम में बोले मोदी

पीएम मोदी ने आज न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुख्यालय में आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का किया. मोदी ने कहा कि योग का मतलब अर्थ लोगों को एकजुट करना है. योग भारत से आया है, ये पुरानी परंपरा है. इस पर किसी का कॉपी राइट नहीं हो सकता. योग सभी के लिए है. ये हमारे जिंदगी का हिस्सा है. योग एक त्योहार हर है, इसे हम अकेले या ग्रुप में मना सकते है.

ये भी पढें; हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर बरार का आया वाइट नोट