पीएम मोदी की ’मन की बात’, जानें क्या कहा उन्होंने

16
पीएम मोदी की ’मन की बात’
पीएम मोदी की ’मन की बात’

Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को 101वें एपिसोड से संबोधित किया है। पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जाने वाले है, इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम का प्रसारण महीने के बीच में किया जा रहा है। मोदी ने रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू की है.

गुजरात में आए चक्रवात बिपरजॉय का जिक्र

मोदी ने गुजरात में आए चक्रवात बिपरजॉय का जिक्र करते हुए कहा कि ”बड़े से बड़े लक्ष्य हो, कितनी भी मुश्किल चुनौती हो, भारतीयों की सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति हर चुनौतियों को मात दे सकते है। बिपरजॉय ने कच्छ में बहुत नुकसान किया, लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस हिम्मत और तैयारियों के साथ चक्रवात का सामना किया, वो उतना ही अभूतपूर्व है”।

इंदिरागांधी के इमरजेंसी को लेकर बोले मोदी

पीएम मोदी ने इंदिरागांधी के इमरजेंसी को लेकर बरस उठे. उन्होंने कहा कि कोई भी इमरजेंसी के काले दौर को नहीं भूल सकता. हम 25 जून को नहीं भूल सकते जब देश में आपातकाल लगाया गया था. यह हमारे इतिहास का काला सच है. इस आपातकाल का लाखों लोगों ने विरोध किया था. इस दौरान लोगों पर इतना अत्याचार किया गया था कि उसे याद करके भी मन कांप जाता है.

मोदी की योग दिवस की थीम

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम होगा। इसका मतलब ‘एक विश्व एक परिवार’ के रूप में जनता का कल्याण से है. हर साल की तरह इस बार भी देश के हर कोने से योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

अमेरिका दौरा का जिक्र

मोदी ने अपने अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि अगले हफ्ते अमेरिका दौरे पर जाना है, जिसकी वजह से मन की बात कार्यक्रम एक हफ्ता पहले प्रसारित हो रहा है।

ये भी पढें: दिल्ली डबल मर्डर मामला, 2 बहनों का हत्यारा गिरफ्तार