खटीमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10000 लीटर लाहन, तीन भट्टियों व भारी मात्रा में शराब बनाने वाले उपकरणों को मौके पर किया नष्ट

99

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दशौनी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत आलावृदि के घने जंगलों में छापा मारकर तीन भट्टियों , ऊंचे ऊंचे पेड़ों पर ड्रम में लटके हुए 10000 लीटर लाहन, शराब बनाने वाले उपकरण ड्रम, पतीला, पाइप, लकड़ी आदि को मौके पर नष्ट किया। वहीं पुलिस टीम को देखते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम, संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु अभियान चला जा रहा है। इसी के क्रम में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस प्रशासन के मुताबिक अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, एसआई प्रियांशु जोशी, एसआई अशोक कांडपाल, एसआई विजय बोहरा, एडी एसआई नाथ सिंह, कांस्टेबल नवीन खोलिया, महेश रोंकली, पूरन सिंह, खीम गिरि तथा संतोष कुमार आदि शामिल रहे।