PUNJAB: बादल के बयान पर गर्माई सियासत, अब बैंस ने ट्वीट कर घेरा

15
बादल के बयान पर गर्माई सियासत
बादल के बयान पर गर्माई सियासत

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पंजाब का माहौल गर्मा गया है। जहां पहले मुख्यमंत्री मान ने सुखबीर को करारा जवाब दिया था। वहीं अब कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करके अकाली दल के मुखिया को जवाब दिया है।हरजोत सिंह ने ट्वीट के जरिए सुखबीर सिंह पर निशाना बोला है। उन्होने कहा कि सुखबीर बादल जी, अपनी पार्टी का भोग डालने के बाद अभी आप अहंकार में हो? उन्होंने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह के बाद मुख्यमंत्री मान जी सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले नेता है। आपने मान जी को बुरा नहीं बोला बल्कि पंजाब के लोगों का निरादर किया है जो आपको कभी भी माफ नहीं करेंगे।

क्या कहा था बादल ने?

बताते चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अकाली दल मुखिया सुखबीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया था।  जिसमें वे लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे है कि जब से पंजाब बना है तब से पंजाब में 4 मुख्यमंत्री बने, लेकिन तीन ही समझ लो. बरनाला साहेब तो ढ़ाई साल ही सीएम रहे बादल साहेब 20 साल मुख्यमंत्री रहे, कैप्टन अमरिंद्र सिंह 10 साल मुख्यमंत्री बने रहे तो बेअंत सिंह 5 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अब एक पागल जिहा है उसे एक साल हुआ है। बादल के इस बयान में मुख्यमंत्री मान को निशाना बनाया गया था। जिसको लेकर सीएम मान ने ट्वीट के जरिए आकाली दल प्रमुख को जवाब दिया है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल के बयान पर पलटवार करते हुए मान ने कहा- ये देखो पंजाबियो, इनकी मूर्खता या मानसिक संतुलन खराब है..बादल भी साहेब..बरनाला भी साहेब…बेयंत सिंह भी और कैप्टन भी साहेब और मुझे “पागल” बताया है. कोई बात नहीं सुखबीर सिंह जी प्रकृति के साथ हैं मैं..मेरे साथ के जनता है कम से कम ये सिरफिरा तो तुम्हारी तरह पंजाब को लूट तो नहीं रहा। दरअसल मुख्यमंत्री मान ने बादल के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया था। जिसपर उन्होने बादल को जमकर घेरा।

ये भी पढ़ें बृजभूषण के खिलाफ 1 हजार पन्नो की चार्जशीट लेकर पुलिस पहुंची पटियाला हाउस कोर्ट