विद्युत आपूर्ति को बेहतर करने हेतु जनप्रतिनिधियों ने की बैठक
पीलीभीत /ऊर्जामंत्री द्वारा निर्देषित दिनांक 31.07.2023 से 06.08.2023 तक विद्युत जन सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत दिनांक 03.08.2023 को जनपद पीलीभीत में मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उ0प्र0 (श्री संजय सिंह गंगवार जी), मा0 विधायक बरखेडा स्वामी प्रवक्तानन्द, मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान, मा0 सांसद प्रतिनिधि श्री दीपक पाण्डेय व अन्य जन-प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप के साथ विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता (वि0) बरेली क्षेत्र, बरेली, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, पीलीभीत एवं अन्य अधिकारियों के साथ उपरोक्त निर्देषो के क्रम में निरीक्षण भवन में बैठक की गई। उपरोक्त बैठक में मा0 जन-प्रतिनिधियों द्वारा जनपद में विद्युत आपूर्ति को बेहतर करने हेतु चर्चा की गई एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। बैठक में प्रमुखता केन्द्र सरकार की रिवैम्प योजना को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, जिस पर मा0 जन-प्रतिनिधियों को उक्त योजना में प्रस्तावित किये गये कार्यो से अवगत कराया गया। मा0 जन-प्रतिनिधियों द्वारा उक्त योजना मे दिये गये सुझावों को सम्मिलित करने हेतु निर्देष प्राप्त किये गयें। साथ ही उनके द्वारा प्रस्तावित किये गये क्षमतावृद्धि के कार्यो को षीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देषित किया गया। मा0 जन-प्रतिनिधियों द्वारा सभी विद्युत कर्मियों को उपभोक्ताओं के फोन उठाने हेतु निर्देषित किया गया। इसके साथ ही उक्त योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को विद्युत देयों को जमा करने के लिये जागरूक करने हेतु निर्देषित किया गया।
जिलाधिकारी एवं जन-प्रतिनिधियों द्वारा समग्रता में बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु, किसी प्रकार के विद्युत व्यवधान को समय से निस्तारण कर उपभोक्ता को उसकी जानकारी देनें, रिवैम्प योजना के प्रस्तावित कार्यो को तेजी देकर समय से पूर्ण करने हेतु निर्देष किया गया जिससे कि विद्युत तंत्र को सुदृढ कर जनपद की विद्युत आपूर्ति को बेहतर किया जा सकें।
राश्ट्र हित में ऊर्जा बचायें।