शुद्ध लव में काम करेंगे प्रदीप पांडेय चिंटू

14
Pradeep Pandey Chintu
Pradeep Pandey Chintu

Pradeep Pandey Chintu, मुंबई, 23 मार्च (वार्ता) : भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू फिल्म शुद्ध लव में काम करते नजर आयेंगे। पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही मेगा बजट वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘शुद्ध लव’ में प्रदीप पाडेय चिंटू की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के निर्माता सोनू खत्री और छात्रा रावल है। वहीं फ़िल्म लेखक-निर्देशक सोनू खत्री है। फिल्म शुद्ध लव के सह निर्माता दीर्घा बिस्ता एवं बिमल गिरी हैं। शुद्ध लव की शूटिंग बॉलीवुड फिल्मों के स्टाईल में होगी।

Pradeep Pandey Chintu

निर्देशक सोनू खत्री ने बताया कि वह शुद्ध लव की शूटिंग कनाडा के मनोरम जगहों पर करेंगे। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से भोजपुरी में नये सब्जेक्ट्स पर काम करते आया हूं। फ़िल्म को अच्छे लेवल में मेकिंग के लिए इंडिया तो बेहतर है लेकिन कहानी के हिसाब से इस फ़िल्म का शूटिंग कनाडा के नियाग्रा फॉल्स,सीयन टॉवर,वीटोरिया आदि जैसे लोकेशनों पर की जायेगी। प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने कहा, सोनू खत्री जी मेरे फ़ेवरेट निर्देशकों में से एक उनके साथ काम करने में खूब मज़ा आता है। फ़िल्म शुद्ध में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के साथ शिल्पा पोखरेल, प्रतिमा बीस्ट, सोनिया मिश्रा,दृघा बिस्ता,बिमल गिरी,अनूप अरोरा ,बबलू खान ,देव सिंह एवं अन्य कलाकार है

यह भी पढ़ें : TRAILER RELEASE-आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म गुमराह का ट्रेलर रिलीज