भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अवशेष अनारंभ आवासों को प्रारंभ किए जाने हेतु जनपद की नगर पालिका परिषद पीलीभीत व, नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा में भूमि पूजन कार्यक्रम कराया गया

20

AHN News उदय प्रताप
पीलीभीत भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत दिनांक 08 से 10 दिसम्बर के मध्य प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत अवशेष अनारम्भ आवासों को प्रारम्भ किये जाने हेतु जनपद की नगर पालिका परिषद पीलीभीत व नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा में भूमि पूजन कार्यक्रम कराया गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान श्री संजीव प्रताप सिंह मा0 जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पाटभ््र, श्री गोकुल प्रसाद मौर्य मा0 जिला उपाध्यक्ष, श्री निशान्त प्रताप सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा, परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा, समस्त सभासदगण, सी0एल0टी0सी0 डूडा, शहर मिशन प्रबन्धक डूडा पीलीभीत व लाभार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मा0 जिलाध्यक्ष के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पीएम विश्वकर्मा आदि योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभार्थियों के द्वारा आवास निर्माण हेतु प्रस्तावित जगह पर विधिवत रूप से भूमि पूजन तथा 10-10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व भूमि पूजन सामग्री का वितरण किया गया।