अपात्रों को दिए आवास तो खंड विकास अधिकारियों पर होगी कार्यवाही डीएम पीलीभीत 15/09/2024 को जनपद के 1653 लाभार्थियों के खाते में सीधे धनराषि हस्तांतरित होगी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से सम्बन्धित समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।
पीलीभीत 14 सितम्बर 2024/प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्देष दिये गये कि आवास प्लस 2018 मेंग्रामीण क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करते समय इस बात का गंभीरता से ध्यान रखा जाये कि कोई भी अपात्र लाभार्थी का पंजीकरण न हो एवं कोई भी पात्र लाभार्थी पंजीकरण से छूट न जाये। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेषक एंव समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को यह निर्देष दिये गये कि योजना के संचालन, लाभार्थियों के पंजीकरण के सदर्भमें एक सक्षिप्त नोट बना लिया जाये, जिसको समस्त सर्वेक्षणकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाये। यदि कोई सचिव अपात्र लाभार्थी का चयन करता है अथवा पात्र लाभार्थी को छोड़ देता है, तो उस के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में निर्देष दिये गये कि ऐसे किसी भी लाभार्थी को पात्र न माना जाये, जिनके पास मोटर चालित 03/04 पहिया वाहन हो, यांत्रिकृत 03/04 पहिया कृशि उपकरण हो, रू0 50000/- या उस से ऊपर का किसान क्रेडिट धारक हो, परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के साथ पंजीकृत गैर कृशि उद्यमों वाले परिवार, परिवार का कोई भी सदस्य रू0 15000/-प्रतिमाह से अधिक कमाता हो, आयकर दे रहा हो, प्रोफेषनल टैक्स चुका रहा हो, ढाई एकड़ या अधिक सिंचित भूमि का स्वामी एंव 05 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि का स्वामी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देष दिये गये कि समस्त पात्र लाभार्थियों की आधार से मैपिंग करते समय बहुत सावधानी वरती जाये। गलत मैपिंग के कारण किसी अन्य लाभार्थी/व्यक्ति के खाते में पैसा चला जाता है तो खण्ड विकास अधिकारी उत्तरदायी होंगे। परियोजना निदेषक द्वारा बताया गया किन ये सर्वे हेतु समस्त विकास खण्डों में एंव समस्त ग्राम पंचायतों में उन्मुखीकरण गोश्ठी हो चुकी है, उन्मुखीकरण गोश्ठी में तैयार की गई पंजिका को अवलोकन खण्ड विकास अधिकारी अवष्य कर लें। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा
दिनांकः 15-09-2024 को लाभार्थियों के खाते में धनराषि हस्तांतरित की जायेगी,
जनपद के 1653 लाभार्थियों के खाते में सीधे धनराषि हस्तांतरित होगी।
जिलाधिकारी द्वारा इस बात पर विषेश जोर दिया गया कि किसी भी लाभार्थी से धनराषि की अवैध उगाही न की जाये। यदि ऐसा पाया जात ाहै, तो संबन्धित व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। परियोजना निदेषक द्वारा यह भी बताया गया कि 15-09-2024 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा धनराषि हस्तांतरण करने के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा, जिसे जिला स्तर पर, विकास खण्ड स्तर पर एंव ग्राम पंचायत स्तर पर दिखाया जायेगा एंव लाभार्थियो ंको स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेगे एंव जिन लाभार्थियों के घर बन चुके हैं, उनके गृह-प्रवेष का कार्यक्रम किया जायेगा। सभी स्तरों पर जो कार्यक्रम आयोजित होंगे, उन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अनिवार्यतः होनी चाहिए।
Report Harish Gangwar