प्रतापगढ़:पडोसियों के बीच मारपीट में एक की मौत

10
Pratapgarh
Pratapgarh

Pratapgarh, प्रताप गढ़ 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में कोहड़ौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ पड़ोसियों द्वारा की गयी मारपीट में व्यक्ति की मौत हो गयी है।
मामला कोहडौर थानाक्षेत्र के अतरसन गांव है जहां एक दुकानदार सईद उर्फ चांद बाबू पर कल देर रात उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडों से प्राणघातक हमला कर दिया। इस मारपीट में बुरी तरह से घायल हुई सईद की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सईद की मदाफर पुर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है।

Pratapgarh

घटना को लेकर गांव के लोगो मे आक्रोश है , ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों पक्षो की आपसी रंजिश की जानकारी बहुत पहले ही पुलिस को दी गयी थी अगर समय रहते पुलिस ने कारवाही की होती तो यह घटना न होती ।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों की तहरीर पर मृतक के पड़ोसी ननकऊ , अफसर और अख्तर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है तीनो हत्यारोपी घर छोड़ कर फरार हो गये है और उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : वोटों की भूख में प्रदेश को अशांति और वैमनस्य की खाई में झोंकना चाहती है कांग्रेस : शिवराज