जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम टाह पौटा के जूनियर हाईस्कूल में प्रेवश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

54

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम टाह पौटा के जूनियर हाईस्कूल में प्रेवश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

पीलीभीत 01 जुलाई 2024/ग्रीष्मावकाश के बाद पुनः विद्यालय खुलने पर समस्त विद्यालयों में नव प्रवेशित छा़त्र-छात्राओं हेतु प्रवेश उत्सव/स्वागत उत्सव का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने सदर तहसील के टाह पौटा के जूनियर हाई स्कूल में पहुंचकर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम कर शुभारंभ किया। उन्होने स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। ग्रामीण अभिभावकों से जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि रोजाना अपने बच्चों को स्कूल भेजें। शासन से डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में बारह सौ की रकम जूता मोजा स्कूल ड्रेस आदि के लिए भेजी गयी है, जिसका अभिभावक सदुपयोग करें तथा बच्चों को ड्रेस जूता-मोजा स्कूल बैग स्वेटर एवं स्टेशनरी क्रय कर उपलब्ध करायें। शिक्षकों द्वारा प्रवेश उत्सव के पहले दिन सभी स्कूलों को खूब सजाया संवारा गया। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि विद्यालय में इण्टरलाकिंग का कार्य कराया जाये जिससे बच्चों को आने-जाने में कठिनाई न हों। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने स्कूली बच्चों,शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें स्कूली बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तके उपलब्ध करा दी गयी है जिनके माध्यम से शिक्षक छात्रों को नियमित अभ्यास करायें एवं रूचिपूर्ण शिक्षा प्रदान करें। प्रवेश उत्सव के लिए जपनद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नोडल अधिकारी नामित किये गये जिन्होनें आवंटित स्कूलों मे पहुचकर नव प्रवेशित और स्कूल आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया सभी ब्लाकों में खण्ड शिक्षा अधिकारियों , जिला समन्वयकों एवं एस0आर0जी0के सदस्यो द्वारा स्कूलों का भ्रमण किया गया। टाह पौटा मे आयोजित कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य जिला समन्वयक राकेश पटेल व सचिन कुमार तथा विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक अजय कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थें। तदोपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय पिपरिया आगरू में आयोजित प्रवेश उत्सव में सम्मिलित हुए तथा स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। विद्यालय स्टाफ द्वारा अपने श्रोतो से बच्चों हेतु बनवाये गये डेस्क बेंच का उदघाटन भी किया उक्त अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की मेडिकल जांच हेतु उपस्थित रोटरी क्लब के सदस्य एवं विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। समस्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में खीर एवं हलवा बच्चों को खिलाया गया ।