बीजापुर में प्रेशर बम की चपेट में आने से जवान घायल

10
Pressure bomb
Pressure bomb

Pressure bomb, बीजापुर, 30 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों के लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से केन्द्रीय सुरक्षा बल के एक जवान घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव ने बताया कि भैरमगढ़-गीदम मार्ग पर ग्राम पंडेमुर्गा के समीप केन्द्रीय सुरक्षा बल के 165 बटालियन बम निष्क्रियण दस्ता के जवान रवि कुमार नक्सली द्वारा लगाए गए प्रेशर बम को निष्क्रिय कर रहे थे कि

Pressure bomb

अचानक बम विस्फोट हो गया जिससे जवान घायल हो गया, पैर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार भैरमगढ़ स्वास्थ्य में कराया गया और हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गयां। घटना स्थल पर पुलिस बल सर्चिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें : DEATH TOLL: फिलीपींस में जहाज में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या 29 हुई