जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत की अध्यक्षता में प्रिटिंग प्रेस मलिकों के साथ बैठक सम्पन्न।

52

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रिटिंग प्रेस मलिकों के साथ बैठक सम्पन्न।

AHN News Harish Gangwar Pilibhit

पीलीभीत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज जनपद के प्रिटिंग प्रेस मालिकों के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने जनपद के समस्त प्रिटिंग प्रेस मालिकों को निर्देश दिये गये कि किसी भी पोस्टर, बैनर, पैम्पलेट, हैण्डबोर्ड आदि पर प्रिंटर/प्रकाशक का नाम मुद्रित होना अनिवार्य है, साथ ही प्रिंटर के पास प्रकाशक द्वारा दिया हुआ अधिकृत प्रमाण पत्र (02 व्यक्तियों द्वारा सत्यापित) होना अनिवार्य है। उक्त अधिकृत प्रमाण पत्र प्रिन्टर को रिटर्निंग आफिसर के पास जमा कराना होगा। अन्यथा की दशा में धारा-127ए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के उल्लघंन कराने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, सीओ, रजवी प्रिन्टर्स, नूरी प्रिन्टर्स, ए0के0 प्रिन्टर्स, जगदीश प्रिन्टर्स, बरकाती प्रिन्टर्स, नवनीत प्रेस, आकाश प्रिन्टर्स जगदम्बे प्रिन्टर्स, भगवती प्रेस, शिव प्रिटिंग प्रेस के मालिक सहित अन्य उपस्थित रहे।