लोकसभा में सातवें दिन भी कार्यवाही बाधित

28

नयी दिल्ली, 21 मार्च (मार्च) बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे सप्ताह के दूसरे दिन भी लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का हंगामा जारी रहा जिसके कारण प्रश्नकाल एवं शून्यकाल मंगलवार को भी बाधित रहा। अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने पड़ी। श्री बिरला ने सुबह 11 बजे सदन के समवेत होने पर जैसे ही सदन में प्रश्नकाल शुरू किया, सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। दोनों तरफ से सदस्य हंगामा करने लगे। विपक्ष के सदस्य तख्तियां लेकर भी विरोध व्यक्त करने के लिए आसन के इर्दगिर्द जमा हो गये। अध्यक्ष ने कई बार इशारे से दोनों पक्षों को अपनी अपनी सीटों पर जाने का इशारा किया लेकिन हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को उन्होंने सभी दलों के नेताओं को अलग अलग बुला कर बात की थी कि बजट सत्र महत्वपूर्ण हैं और सत्र की कार्यवाही चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के बाद विपक्षी सदस्यों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय दिया जाएगा। यदि उन्हें समय नहीं मिला तो वे आसन के सम्मुख आ सकते हैं। लेकिन प्रश्नकाल चलने दीजिए। पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद अध्यक्ष ने कहा, “यदि आप सदन नहीं चलाना चाहते हैं तो मैं सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करता हूं।