इमरान की रिहाई से SC के बाहर विरोध प्रदर्शन

19
Pakistan SC
इमरान की रिहाई से SC के बाहर विरोध प्रदर्शन

Imran Khan Hearing Update:

पाकिस्तान: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इमरान की रिहाई का अंदाज़ा लगते हुए शहबाज सरकार के गठबंधन में शामिल पार्टियां सुप्रीम कोर्ट से नाराज़ है. जिसकी वजह से उनकी पार्टी SC के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है. SC के पास रेड ज़ोन में हज़ारो प्रदर्शनकारी घुसकर प्रदर्शन कर रहे है. पीडीएम के कार्यकर्ता SC गेट पर चढ़ कर विरोध कर रहे है.इलाके में धारा-144 लगने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट के गेट से कूदकर सुप्रीम कोर्ट में घुसने लगे हैं.

ये भी पढे़: कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हिरासत में लिया गया घुसपैठिया