Punjab accident, जलालाबाद, 03 अप्रैल (वार्ता) : पंजाब में जलालाबाद के खेमकरण हल्का में सोमवार सुबह अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों की जीप के रास्ते में गिरे पेड़ से टकराने की दुर्घटना में 11 अध्यापक घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह पांच बजे जलालाबाद-फिरोजपुर रोड पर वल्टोवा इलाके में गांव पीर मोहम्मद के पास हुई जब पर ड्यूटी जा रहे अध्यापकों की जीप आंधी-तूफान के कारण गिरे पेड़ से टकरा गई।
Punjab accident
दुर्घटना में दो अध्यापक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें फरीदकोट रेफर किया गया है। तीन का जलालाबाद के नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें : जालंधर में बनेगा खेल विश्वविद्यालय : भगवंत मान