लोकसभा में मंगलवार को भी नहीं चला प्रश्नकाल शून्यकाल

11

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा में मंगलवार को भी प्रश्नकाल तथा शून्यकाल बाधित रहा और कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

पीठासीन अधिकारी मिथुन रेड्डी ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए प्रश्नकाल आरंभ किया तो विपक्ष के सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर हंगामा करने लगे। सत्ता पक्ष के सदस्य भी अपने सीटों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। दोनों तरफ से हुए हंगामे को देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने एक मिनट के भीतर है सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।