रायबरेली:सपा उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

10

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नगरपालिका चुनाव के समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पारसनाथ समेत कई लोगो के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात सपा उम्मीदवार पारसनाथ समेत कई लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया गया कि नगर निकाय के चुनाव में पारसनाथ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है। उनके खिलाफ नुक्कड़ सभा की जगह बिना अनुमति जुलूस निकालने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गौरतलब है कि पारसनाथ को जब सपा से टिकट मिला उसी के बाद सपा में दरार देखने को आई। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो़ इलियास अपने लाव लश्कर के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। अभी तक नगर पालिका में अध्यक्ष पद का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सोनकर और भाजपा की उम्मीदवार शालिनी कनौजिया में दिखाई दे रहा था। पारसनाथ को सपा के एक पूर्व मंत्री की पसंद माना जाता है। पारसनाथ के खिलाफ रातों रात दर्ज हुए इस मामले से इलाके के सियासी गलियारों में खासी हलचल पैदा हो गई है।