लोकसभा चुनाव नहीं लडे़ंगे राहुल गांधी, मोदी सरनेम पर टिप्पणी करना पड़ा भारी

16
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती नज़र आ रही है. राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है. हाईकोर्ट के जस्टिस हेमंत प्रच्छक ने राहुल गांधी को मानहानि मामले के फैसले पर रोक नहीं लगाई, जिसके चलते उनकी संसद सदस्यता बहाली नहीं हो सकेगी. इतना ही नहीं, 2024 का लोकसभा चुनाव भी वो नहीं लड़ पाएंगे.

क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि साल 2018 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान बयान दिया था. राहुल ने कहा था, ‘सारे मोदी चोर’ क्यों होते हैं. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया था, जिस पर सूरत कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को राहुल गांधी को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई थी.

2024 के साथ-साथ 2029 में भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे राहुल

गौरतलब है कि गांधी 2024 और 2029 का भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने के लिए 2031 का इंतजार करना होगा. ऐसे में लोकसभा के बजाय जनसभा यानि सड़क की सियासत करनी होगी. हालांकि, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए सड़क की सियासत पहले ही शुरू कर चुके हैं और अब उनके पास यही राजनीतिक विकल्प है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे, 7,600 करोड़ रुपये की 1परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में 2 मौत