मोहाली की सोसायटी में बारिश घुसा पानी, 500 गाड़ियां डूबी

16
मोहाली की सोसायटी में बारिश घुसा पानी
मोहाली की सोसायटी में बारिश घुसा पानी

पंजाब के मोहाली के डेराबस्सी में बारिश का कहर बरपा रहा है. मूसलाधार बारिश के कारण डेराबस्सी की गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन सोसायटी में बारिश का पानी घुस गया है. घग्घर नदी से सटा बरसाती नाला ओवरफ्लो हो गया है. बरसाती नाले के ओवरफ्लो होने से सोसाइटी की बाउंड्री वॉल टूट गई, जिससे पानी सोसाइटी में घुस गया है. सोसाइटी के पार्किंग में खड़ी 500 गाड़ियां डूब गई है. सैकड़ों लोग हाई राइज बिल्डिंग में अभी तक फंसे हैं.

ये भी पढें: फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारी