Rajendra Yadav, जयपुर, 21 मार्च (वार्ता) : राजस्थान में भाषा एवं पुस्तकालय राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर सार्वजनिक जिला पुस्तकालयों में सावित्री बाई फूले वाचनालय स्थापित किए जा चुके हैं। यादव प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में अब ब्लॉक मुख्यालय पर भी यह वाचनालय खोलने की घोषणा की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस घोषणा के क्रम में सभी ब्लॉक स्तर पर यह वाचनालय खोलने की कार्यवाही की जाएगी।
Rajendra Yadav
इससे पहले विधायक सुरेश टाक के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में यादव ने अवगत कराया कि राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर सार्वजनिक जिला पुस्तकालयों में अक्टूबर, 2022 तक सावित्री बाई फूले वाचनालय स्थापित किये जा चुके हैं। इन वाचनालयों में फर्नीचर, ग्लास विंडो, रैक्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रतियोगी साहित्य, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, इंटरनेट की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के बाद इंटर्नशिप करने पर बेरोजगारी भत्ता देनेे का प्रावधान-जूली