रायसिंहनगर का शहीद भगत सिंह महाविद्यालय इसी सत्र से सरकारी महाविद्यालय के रूप में कार्य करने लगेगा-यादव

9
Rajendra Yadav
Rajendra Yadav

Rajendra Yadav, जयपुर, 28 फरवरी (वार्ता) : राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि रायसिंहनगर का शहीद भगत सिंह महाविद्यालय इसी सत्र से सरकारी महाविद्यालय के रूप में कार्य करने लगेगा। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में लेनदारियों तथा देनदारियों के संबंध में सहमति नहीं बन पाई थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में घोषणा कर दी है।

Rajendra Yadav

देेनदारियों का ऑडिट कराकर इस पर सहमति बनाकर जल्द ही इसे हैंडऑवर करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले ही एमओयू भी कर लिया जाएगा। इससे पहले विधायक बलवीर सिंह लूथरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 की बजट घोषणा की अनुपालना में रायसिंहनगर के शहीद भगतसिंह महाविद्यालय को एक अगस्त 2020 के आदेश के द्वारा राज्याधीन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्याधीन किए जाने के संबंध में 22 दिसम्बर 2020 तथा आठ जनवरी 2021 में विहित शर्तों के अनुसार इस महाविद्यालय के पूर्व दायित्वों एवं देनदारियों पर सहमति नहीं होने के कारण एमओयू नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : PARCEL VAN: रेल के पार्सल यान से साधु का शव बरामद