महामारी से निपटने के लिए सहयोग की जरुरत

12
Rajesh Bhushan
Rajesh Bhushan

Rajesh Bhushan, नयी दिल्ली 02 मार्च (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि महामारी नियंत्रण के लिए वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग और ज्ञान तथा संसाधनों को साझा करने की आवश्यकता है।  भूषण ने बृहस्पतिवार को यहां महामारी कोष से संबंधित संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कहा कि रोग निगरानी और स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में भारत द्वारा पहले से ही दी जा रही सहायता का विस्तार हाेगा।

Rajesh Bhushan

कोविड-19 महामारी के भारत के व्यापक प्रबंधन का उल्लेख करते हुए  भूषण ने कहा कि रोग निगरानी और प्रबंधन में भारत की अच्छी स्थिति में रहेगी। उन्होंने महामारी कोष के निर्माण की दिशा में प्रयासों के की सराहना की और इसे एक लचीला और ‘फिट-फॉर-पर्पज ग्लोबल हेल्थ आर्किटेक्चर’ के निर्माण की खोज में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। संगोष्ठी का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने किया। संगोष्ठी महामारी कोष के कामकाज और हाल ही में घोषित प्रस्तावों पर केंद्रित थी। इसके अलावा, महामारी कोष की कार्यान्वयन संस्थाओं के रूप में भारतीय स्वास्थ्य संगठनों की संभावित भूमिका की भी चर्चा की गई

यह भी पढ़ें : पूसा कृषि विज्ञान मेला दो से चार मार्च तक होगा