हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

10
Rajya Sabha
Rajya Sabha

Rajya Sabha, नयी दिल्ली 23 मार्च (वार्ता) : सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण आज राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने अपने सीट से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के विदेश में दिए बयान को लेकर उनसे माफी मांगने की मांग करने लगे। जबकि कांग्रेस के सदस्यों ने अपनी सीट से अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग को लेकर शोरगुल करने लगे। इसी दौरान सदन के नेता पीयुष गोयल ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन के संचालन को लेकर कोई समझौता नहीं हो पा रहा हैं। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी दलों, जनता दल यू , आम आदमी पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल के साथ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीट से एक साथ जोर जोर से बोलने लगे।

Rajya Sabha

हंगामे के दौरान ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कुछ कहा जिसे शोरगुल के कारण सुना नहीं जा सका। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा की। इससे पूर्व धनखड़ ने कहा कि नियम 267 के तहत चर्चा कराने के लिए 12 सदस्यों ने नोटिस दिया है, जिन्हें अस्वीकार कर दिया गया हैं। नोटिस देने वाले सदस्यों में कांग्रेस प्रमोद तिवारी, अखिलेश प्रसाद सिंह, श्रीमती रंजीता रंजन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम, द्रमुक के तिरुचि शिवा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह इन सदस्यों में शामिल है। इन सदस्यों ने अडानी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने को लेकर नोटिस दिया था।

यह भी पढ़ें : DIGI CLAIM: डिजीक्लेम का कृषि मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ