‘हम केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दे रहे है’- राकेश टिकैत

21
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी

Mahapanchayat: पहलवानों के साथ यौन उत्पीडन मामले में खाप पंचायत ने केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। खाप पंचायत में जुड़े राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि ”अगर 9 जून तक पुलिस बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं करेगी तो हम सभी जंतर मंतर में आंदोलन करेंगे और देशभर में पंचायत करेंगे। इसके साथ ही जो पहलवानों पर जो FIR हुए है उसे भी रद्द किया जाए। पहलवानों के मुकदमे या तो वापस लिए जाए या बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए”।

येे भी पढें: BREAKING: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम