मुख्यमंत्री से झारखंड में माइका उद्योग को जीर्णोद्धार करने का आग्रह

10
Ranchi News
Ranchi News

Ranchi News, रांची, 11 मार्च (वार्ता) : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार राज ने मुख्यमंत्री झारखंड को पत्र लिखकर माइका उद्योग को जीर्णोद्धार करने का आग्रह किया है। श्री राज ने आज कहा है कि गिरिडीह कोडरमा जिले का प्रमुख व्यवसाय माइका उद्योग है लेकिन सरकार से प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण यह उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इस व्यवसाय जुड़े व्यापारी धीरे-धीरे राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों का रुख कर रहे हैं। इससे करोड़ों का व्यापार दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो रहा है और इस व्यवसाय से जुड़े हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। श्री राज ने सरकार से माइका उद्योग जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र ही उच्च स्तरीय समिति बनाकर निर्णय लेने की मांग की है । उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें विशेष रूचि लेकर माइका खासकर ढिबरा को कानूनी रूप से चालू करवाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है।

Ranchi News

राज ने कहा यद्यपि जनप्रतिनिधियों ने प्रयास किया है परंतु बिना सामूहिक प्रयास के यह कार्य संभव नहीं लग रहा है । उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से दलीय भावना से ऊपर उठकर बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के मजदूर एवं व्यवसाय हित में सर्वदलीय बैठक बुलाकर सरकार पर यथाशीघ्र निर्णय लेने के लिए दबाव बनाना चाहिए। राज ने कहा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी इस मुहिम के साथ है जिसमें माइका के व्यवसायियों एवं माइका मजदूरों खासकर ढिबरा मजदूरों के समस्या का निवारण हो

यह भी पढ़ें : युक्त राष्ट्र ने की ईरान-सऊदी अरब समझौते की सराहना