*राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता हेतु भारत नेपाल सीमा स्थित शहीद हरि किशन शिक्षण संस्थान अशोक फॉर्म के चार विद्यार्थियों का चयन, दिल्ली के तालकटोरा में 3 जनवरी से 5 जनवरी तक होगी प्रतियोगिता*

16

खटीमा भारत नेपाल सीमा स्थित शहीद हरि किशन शिक्षण संस्थान अशोक फॉर्म के चार विद्यार्थियों का चयन अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कक्षा 11 की विशोका, आरती तथा हर्ष कक्षा 9 की ज्योति राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं। यह प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा में तीन से पांच जनवरी तक आयोजित की जाएगी, जहां पहुंचकर यह बच्चे प्रतिभा करेंगे। वहीं विद्यार्थियों कि इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधन समिति, विद्यालय के प्रधानाचार्य तारकेश्वर वर्मा व समस्त स्टाफ, अभिभावकों तथा क्षेत्र के लोगों ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं विद्यालय के कोच सत्येंद्र थपलियाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 3 जनवरी से 5 जनवरी तक संपन्न होगी। वहीं उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के इस विद्यालय से निकलती हुई प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक लगातार प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348