रेकी कर रहे नक्सली गिरफ्तार

12
Budgam Crime
Budgam Crime

Reiki arrested, बीजापुर, 11 मार्च (वार्ता)  : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में होली ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों पर हमले के लिए रेकी करने आए तीन नक्सली पुलिस की गिरफ्त में आ गए। भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में कल हुए इस मामले में दो नक्सली भाग खड़े हुए।

Reiki arrested

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भैरमगढ़ में घूमते समय पुलिस द्वारा देखने पर भागते हुए तीन मिलिशिया सदस्यों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तीनों की निशानदेही पर चाकू व गुप्ती बरामद हुई। पकड़े गए नक्सली सायबो माड़वी, बीजू लेकाम और भगतराम मड़काम थाना भैरमगढ़ क्षेत्र से है। पुलिस ने अन्य दो के बारे में पूछताछ की। दोनों की पहचान स्थानीय निवासियों मंगू कडिय़ाम और बोमड़ा फरसा के रूप में हुई है

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में सड़क हादसे मे दंपत्ति की मौत