रीवा मेडिकल कॉलेज में लापरवाहियों की जांच

12
Rewa Medical College
Rewa Medical College

Rewa Medical College, भोपाल, 13 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज विधानसभा में कहा कि रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में अनियमितताओं से जुड़े मामले में जांच कराई जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी विधायक शरदेंदु तिवारी ने अपने पूरक प्रश्न में कहा कि इस चिकित्सा महाविद्यालय में कई बार अनियमितताओं की शिकायतें आ चुकी हैं। उन्होंने एक मामले विशेष का संदर्भ देते हुए कहा कि कई जनप्रतिनिधियों की ओर से डीन और अस्पताल अधीक्षक से फोन पर बात किए जाने के बाद भी शासकीय डॉक्टर ने महिला की निजी अस्पताल में जांच की।

Rewa Medical College

इस पर मंत्री सारंग ने कहा कि जांच समिति ने जांच के दौरान लापरवाहियां पाई हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दो चिकित्सकों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। प्रश्नकर्ता विधायक ने कहा कि हाल ही में सीधी में हुए सड़क हादसे में कई गंभीर रूप से घायल मरीजों को रीवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, उस दौरान भी डीन ने लापरवाहियां बरतीं। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि इन मुद्दों पर भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित