KKR के रिंकु सिंह ने 5 छक्के जड़ कर तोडे़ कई बड़े रिकार्ड

17
Rinku Singh IPL
Rinku Singh IPL

Rinku Singh IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकु सिंह इस समय काफी सुर्खियों में हैं, और हों भी क्यों न उन्होनें काम ही कुछ ऐसा किया है। जिसके बाद हर तरफ सिर्फ रिंकु सिंह की ही चर्चा चल रही है। रिंकु सिंह ने पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात टाईटंस के खिलाफ शानदार पारी खेल कर एक ऐसा मैच अपनी टीम को जिताया, जिसे कोलकाता की टीम लगभग हार ही चुकी थी। मैच की आखिरी 5 गेंदों में कोलकाता को जीतने के लिए 28 रन बनाने थे।

रिंकु सिंह ने आखिरी 5 गेंदों पर लाजवाब 5 छक्के जड़ कर चमतकार कर दिया। ये कुछ ऐसा था जो कि IPL के इतिहास में पहले कभी भी नहीं हुआ था। रिंकु सिंह की तुफानी पारी की बदौलत कोलकाता को एक शानदार मुकाबले में जीत मिली है।

मैच का आखिरी ओवर – Rinku Singh IPL

KKR को आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे और उस समय जीत असंभव लग रही थी। लेकिन रिंकू ने खुद पर विश्वास किया और आखिरी पांच गेंदों पर धमाकेदार पारी खेलकर लगातार 5 छक्के लगाए और अपनी टीम को आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे नाटकीय अंदाज में जीत दिलाई। इस प्रक्रिया में, रिंकू सिंह ने कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाए जो हमेशा उनके साथ रहे।

T20 वर्लड कप में भी हुआ था कुछ ऐसा

2015-16 के वर्लड कप के दौरान वेस्ट इंडिज़ के ब्रेथवेट ने भी कुछ ऐसी ही पारी खेल कर दिखाई थी। जिसके बाद वेस्ट इंडीज़ ने वर्लड कप अपने नाम कर लिया था। उस दौरान भी किसी को नहीं लग रहा था कि वेस्ट इंडीज़ की टीम वह मुकाबला जीत लेगी। बहुत से लोगों ने तो अपने टीवी तक बंद कर दिए थे। हालांकि, इंग्लैंड की तरफ से आखिरी ओवर फेंकने ऑलरांडर बेन स्टोक्स आए थे। उस दौरान बेन स्टोक्स ने पहली चार गेंद पर ही 4 छक्के खा लिए थे और वेस्ट इंडीज़ वह मुकाबला चमतकारी ढंग से जीत गई थी।

रिंकु सिंह के रिकार्ड

31 – लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने आखिरी ओवर में 31 रन बनाए। ये किसी भी टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरुष टी20 जीतने वाले सर्वाधिक हैं। डेक्कन चार्जर्स ने पिछला रिकॉर्ड 2009 में केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में 26 रन बनाकर बनाया था, जब आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत थी।

29 – केकेआर को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे। ये किसी भी टीम द्वारा पुरुष टी20 मैचों में 20वें ओवर में सफलता पूर्वक बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इस पहलू में पिछला उच्चतम 23 रन था – 2015 में सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 2016 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के खिलाफ ये कारनामा कर के दिखाया था।

2 – पुरुषों के टी20 मैचों में यह दूसरा मौका है जब 20वें ओवर में चेज करते हुए 30 से ज्यादा रन बने हों। केकेआर ने रिंकू सिंह की बदौलत 31 रन बनाए जबकि इससे पहले 2015 में एक टी20 ब्लास्ट मैच में समरसेट ने केंट के खिलाफ 34 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया